तेलंगाना में बोले राहुल गांंधी- KCR ने प्रदेश को लूटा
कांग्रेस तेलंगाना में विजयभेरी यात्रा कर रही है. इस यात्रा के दौरान भूपालपल्ली से पेद्दापल्ली के रास्ते में सांसद राहुल गांधी ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीआरएस और राज्य के मुख्यमंत्री के चेंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस तेलंगाना में विजयभेरी यात्रा कर रही है. इस यात्रा के दौरान भूपालपल्ली से पेद्दापल्ली के रास्ते में सांसद राहुल गांधी ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीआरएस और राज्य के मुख्यमंत्री के चेंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, "बीआरएस तेलंगाना विधानसभा चुनाव हारने जा रहा है. यहा राजा और प्रजा के बीच की लड़ाई है. 10 साल बाद भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री लोगों से दूरी बनाए हुए हैं."
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की लहर है और यह लहर हमारे कार्यकर्ता ला रहे हैं।
अब आपका समय आने वाला है। आपको एक कदम पीछे नहीं हटना है।
आप लोगों को बताइए कि KCR ने प्रदेश को लूटा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आपका सपना पूरा करेगी।
: तेलंगाना में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/3uBeqLSbWc
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केसीआर पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, तेलंगाना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. राज्य में सारा नियंत्रण सिर्फ एक परिवार के पास है. राज्य में सारा नियंत्रण सिर्फ एक परिवार के पास है. तेलंगाना में एक लाख करोड़ रुपये आपकी जेब से चोरी किए गए हैं. इससे यहां के किसानों, मजदूरों का नहीं, बल्कि ठेकेदारों और इनके परिवार का फायदा हुआ है."


