जयपुर में राहुल गांधी का "रोड शो"
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जयपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जयपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। सांगानेर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और डा़ सी पी जोशी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Enthusiastic Congress supporters come out in huge numbers to welcome Congress President @RahulGandhi #RajWelcomesRahulGandhi pic.twitter.com/oaUSm6WhM9
— Congress (@INCIndia) August 11, 2018
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे राहुल गांधी के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। हवाई अड्डे पर जबरदस्त नारेबाजी के बीच एक बस में सवार होकर राहुल गांधी रोड शो के लिए रवाना हुए, जिनका जगह जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में झंड़े लिए नारेबाजी करते बस के साथ चलते रहे।
Congress President @RahulGandhi receives a warm welcome at Jaipur airport. @INCRajasthan #RajWelcomesRahulGandhi pic.twitter.com/kMOjyTyU18
— Congress (@INCIndia) August 11, 2018
रोड शो के मार्ग पर जगह जगह बनाए स्वागत मंचों पर वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा राहुल गांधी के आने पर उनका स्वागत किया।
रोड शो के दौरान बीच बीच में राहुल गांधी ने बस से उतर कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जैसे ही राहुल गांधी बस से उतरते हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम उन्हेें घेर लेता और राहुल गांधी जिन्दाबाद का नारा गूंज उठता। कुछ मौकों पर तो राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें वापस बस में बिठाया।
प्रदेश भर से इस रोड शो में शिरकत करने जयपुर आये कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रोड शो में कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशे और नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा रोड शो के मार्ग के दोनोें और कार्यकर्ता पार्टी के झंडें थामे हुये थे।


