राहुल गांधी मंदबुद्धि नेता : तरुण चुघ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मंदबुद्धि‘ नेता करार दिया

हिसार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मंदबुद्धि‘ नेता करार दिया।
यहां हांसी में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये चुघ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के दावेदार वाले ऐसे नेता हैं, जिन्हें उनकी पार्टी के कैप्टन अमेंद्र सिंह व अन्य कांग्रेसी नेता तक अपना नेता मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि महागठबंधन का दावा करने वाले राहुल गांधी को बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी और राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव भी नेता नहीं मानते। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा के चुनाव से पूर्व ही कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा सामने आ जाएगा और 2019 में भाजपा फिर से प्रचण्ड बहुमत हासिल करेगी।
चुघ ने यह भी दावा किया कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ही जीतेगी।


