घोटालेबाज ललित मोदी और नीरव मोदी दोनों का 'नमो' से संबंध: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि घोटालेबाज ललित मोदी और नीरव मोदी दोनों का 'नमो' से संबंध है।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि घोटालेबाज ललित मोदी और नीरव मोदी दोनों का 'नमो' से संबंध है। गांधी ने एक ट्वीट में भारत से उनके भागने के बारे में लिखा, "घोटालेबाजों को भागने का फार्मूला : ल (मो) प्लस नी (मो) यानी भाग(गो)।"
The scamster's escape formula:
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 16, 2018
Na(Mo)
La(Mo) + Ni(Mo) -----> Bha(Go)#ModiRobsIndia
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने 'उड़ान' शब्द को नई परिभाषा दी है। 'उड़ान' मोदी सरकार की किफायती उड़ान योजना है। कांग्रेस ने कहा, "अगर इस घोटाले की सभी परतें खोली जाएंगी, तो घोटाला 30,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। मोदी सरकार ने 'उड़ान' शब्द को नई परिभाषा दी है, जिसका मतलब है - हर घोटालेबाज बिना रोकटोक के देश से भाग सकता है।"


