जन- आक्रोश रैली में पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित विफलताओं और भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित विफलताओं और भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने एचएएल जैसे अनुभवी पीएसयू से राफले सौदे को छीन लिया और इसे अपने मित्र के स्वामित्व वाली एक अनुभवहीन निजी इकाई को दे दिया।
जब प्रधान मंत्री मोदी बोलते हैं, तो लोगों को अपने भाषणों के भीतर सत्य के झुकाव के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जहां भी मैं जाता हूं लोगों से बात करता हूं और सीधा सवाल पूछता हूं ‘‘खुश हो’’? जवाब मिलता है नहीं।
पीयूष गोयल मंत्री बनने के बाद भी अपनी कंपनी को डिक्लेयर नहीं करते, बाद में अपनी कंपनी को बेचते हैं लेकिन मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता ।

कानून पर उऩ्होंने कहा कि आम तौर से जनता जज के पास न्याय के लिये जाती है, 70 साल में पहली बार हिन्दुस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जज हाथ जोड़कर न्याय के लिये जनता के पास आते हैं और मोदी जी इस पर भी चुप्पी साधे हुए है ।
Under PM Modi, for the the first time in the history of our country, Supreme Court judges have had to reach out to people for justice: Congress President @RahulGandhi #JanAakroshRally
— Congress (@INCIndia) April 29, 2018
हम हिन्दुस्तान में लीडरशिप देना चाहते हैं, हम युवाओं को आगे लाना चाहते हैं और यही सोच हिन्दुस्तान को आगे लेकर जा सकती है लेकिन सत्य की बात पर उऩ्होंने कहा कि हम सत्य के साथ खड़े हैं जबकि नरेन्द्र मोदी जी सत्ता के पीछे छुपे हुए हैं।
राहुल गांधी ने आरएसएस, डोकलाम, महिलाओं और किसान जैसे कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाऩा
राहुल गांधी ने आरएसएस पर कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत फैलाते हैं, हमने इस देश को जोड़ने का काम किया है। मोदी जी ने कहा था 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, 60 महीने में मोदी जी ने क्या किया - बेरोजगारी दी, महिलाओं पर अत्याचार किया, अनौपचारिक क्षेत्र को खत्म किया चीन के सामने मोदी जी खड़े नहीं हो पाये ।
डोकलाम पर कहा कि डोकलाम में चीन की सेना घुसी हुई है और हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री चीन में बिना एजेंडा चर्चा कर रहे हैं, डोकलाम के बारे में हमारे प्रधानमंत्री ने चीन में एक शब्द नहीं कहा ।
महिलाओं पर कहा कि नरेन्द्र मोदी जी कहते थे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’। हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार विदेश में प्रधानमंत्री को मुंह पर बताया गया कि आप हिन्दुस्तान की महिलाओं की रक्षा नहीं कर रहे हो।
किसानों: कांग्रेस पार्टी के बिना इस देश का किसान जी नहीं सकता। अगर कांग्रेस पार्टी खड़ी नहीं होती तो हिन्दुस्तान के किसान की सब जमीन नरेन्द्र मोदी छीनकर ले जाते।
मोदी जी बोनस छीना, एमएसपी नहीं बढ़ाया और फिर भाषण में किसानों की बात करेंगे। अरुण जेटली जी कहते हैं किसानों का कर्जा माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है।
इस रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद राहुल गांधी की दिल्ली में यह पहली रैली है।
रैली से पहले शनिवार को राहुल गांधी ने रैली को लेकर ट्विट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार के चार साल-युवाओं को रोज़गार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं, दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं। इस निराशा से फैले भारी आक्रोश को प्रकट करने के लिए कल सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में "जन-आक्रोश रैली" में शामिल हों।
मोदी सरकार के चार साल-युवाओं को रोज़गार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं, दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं। इस निराशा से फैले भारी आक्रोश को प्रकट करने के लिए कल सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में "जन-आक्रोश रैली" में शामिल हों।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 28, 2018
आपके सहयोग की अपेक्षा रहेगी। pic.twitter.com/a9kYO72s0r


