राहुल गांधी के वादे झूठे, धोखे में नही आए जनता: रमन सिंह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के असम के पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे पर तंज कसा है

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के असम के पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे पर तंज कसते हुए वहां के लोगो को सतर्क किया है।
डा.सिंह ने आज श्री गांधी के असम में एक चुनावी सभा में कल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे तथा इसके साथ ही लगभग ढ़ाई वर्ष पहले छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दौरान किए वादे के वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट कर कहा कि..असम के भाई बहनो राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में 60 हजार शिक्षको समेत लाखो युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था..। दो साल में इनके सीएम भूपेश बघेल एक भी युवा को रोजगार नही दे पाए..।
असम के भाई-बहनों @RahulGandhi ने छत्तीसगढ़ में 60 हजार शिक्षको समेत लाखों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 20, 2021
दो साल में इनके सीएम @bhupeshbaghel एक भी युवा को रोजगार नहीं दे पाए।
अब इनके झूठे वादों की कलई खुल गई है, आप धोखे में न आये।@JPNadda @sarbanandsonwal @nstomar https://t.co/TTzY0DsFuO pic.twitter.com/d41bUsFUvy
उन्होने कहा कि..अब इनके झूठे वादे की कलई खुल गई है,आप धोखे में नही आए..।


