राहुल गांधी कुदाला संगम में बसवा जयंती में हुए शामिल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को लिंगायत समुदाय के तीर्थस्थल कुदाला संगम में बसवा जयंती में शामिल हुए और 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर कुदाला संगम में उनके विश्राम स्थल पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए

हुबली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को लिंगायत समुदाय के तीर्थस्थल कुदाला संगम में बसवा जयंती में शामिल हुए और 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर कुदाला संगम में उनके विश्राम स्थल पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्री राहुल ने बसवा जयंती के अवसर पर कुदाला संगम दसोहा भवन में प्रसादम (दोपहर का भोजन) स्वीकार किया। उनके साथ पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष एमबी पाटिल और अन्य नेता थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री राहुल गांधी ने बासवन्ना के बारे में बात की और कहा कि सच बोलना आसान नहीं है , धमकियों के बावजूद श्री बसवन्ना ने सच्चाई का रास्ता नहीं छोड़ा और समाज में खराब प्रथाओं पर सवाल उठाया। इसलिए वह आज भी पूजनीय हैं।
इससे पहले श्री राहुल गांधी नयी दिल्ली से हुबली पहुंचे और हेलिकॉप्टर से कुदाला संगमा के लिए उड़ान भरी। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन किए।


