Begin typing your search above and press return to search.
राहुल गांधी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार को कहा कि देश उनका बलिदान कभी नहीं भूलेगा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सोमवार को कहा कि देश उनका बलिदान कभी नहीं भूलेगा।
गांधी ने ट्वीट किया “हमारे भाइयों को श्रद्धांजलि। हमारे लिए आपने सर्वस्व निछावर कर दिया। ये बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे।”
हमारे भाइयों को श्रद्धांजलि।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2020
हमारे लिए आपने सर्वस्व निछावर कर दिया।
ये बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे। pic.twitter.com/GU63As8wEV
इसके साथ ही उन्होंने चीन सीमा पर शहादत देने वाले देश के वीर सपूतों की अंतिम यात्रा का वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उमड़ी भारी भीड़ अपने बहादुर सैनिकों की शहादत को सलाम करते हुए उनको आखिरी विदाई दे रही है।
Next Story


