मंदसौर में राहुल गांधी ने पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों को दी श्रद्घांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर आज यहां मृतक किसानों को श्रद्घांजलि दी

मंदसौर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस गोलीबारी की पहली बरसी के मौके पर आज यहां मृतक किसानों को श्रद्घांजलि दी।
Congress President @RahulGandhi pays his respects to the 6 farmers martyred in the police firing in #Mandsaur last year. #JusticeForFarmers pic.twitter.com/fB9zaAlYeh
— Congress (@INCIndia) June 6, 2018
Congress President @RahulGandhi meets the families of the farmers martyred in the police firing in #Mandsaur last year. #JusticeForFarmers pic.twitter.com/EqLhRimbQr
— Congress (@INCIndia) June 6, 2018
मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बाँटने की कोशिश की। pic.twitter.com/JImmFD6GMr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2018
वह 'किसान समृद्घि श्रद्घांजलि सभा' को संबोधित करने यहां पहुंचे हैं। यह सभा पिपलियामंडी में हो रही है। उन्होंने यहां मृतक किसानों के परिजनों से भी मुलाकात की।
देशभर के विभिन्न हिस्सों से किसान नेता यहां पहुंच रहे हैं, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी दोपहर चार्टर्ड प्लेन से मंदसौर हवाईपट्टी पर उतरे, जहां उनका प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया। उसके बाद वहां मौजूद कांग्रेसी और किसान नेताओं ने उनका स्वागत किया।
सभा स्थल पर पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्ति की। उसके बाद उन्होंने मंच पर पहुंचकर मारे गए किसानों को श्रद्घांजलि दी।
किसान नेता डॉ. सुनीलम ने बताया, "मंदसौर में गोलीकांड की पहली बरसी पर बड़ी संख्या में देशभर से किसान नेता यहां पहुंच चुके हैं।"
गौरतलब है कि बीते साल इसी दिन पुलिस की गोलीबारी में छह किसानों की मौत हुई थी जबकि एक किसान ने पुलिस की पिटाई से दम तोड़ दिया था।


