राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता किसानों से मिलने पहुचें जंतर मंतर
राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेता कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन 8 महीने से जारी है. संसद में मानसून सत्र के चलते किसानों का यह प्रदर्शन जंतर-मंतर तक आ पहुंचा है. किसानों को समर्थन देने के लिए अब विपक्ष के नेता भी आज किसानों के मुद्दे पर जंतर मंतर पहुंचे . 14 विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद विपक्ष के नेताओं ने ये फैसला लिया था . कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस मोर्चे में शामिल होकर जंतर मंतर पहुचें .....राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा,कि
'कृषि कानूनों को निरस्त करने की किसानों की मांग का समर्थन करने के लिए सभी विपक्षी दल आज जंतर-मंतर जाएंगे, इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे.. इसके बाद विपक्षी दलों के नेता आज संसद में बैठक करेंगे।'
नेता प्रतिपक्ष के इस बयान से साफ है कि विपक्ष एकजुट होकर सरकार पर हल्ला बोलने की पूरी तैयारी कर रहा है ... पेगासस मामले पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा चल रहा है इसी बीच विपक्षियों के इस कदम से सरकार की मुसीबतें बढ़ सकती है...राहुल गांधी के नेतृत्व में आज विपक्षियों की बैठक बुलाई गई थी ...ये बैठक राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में बैठक की गई ...इससे पहले भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विपक्षियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं ...बताते चलें कि संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही कार्यवाही में गतिरोध बना हुआ है बीते दिनों कृषि कानूनों और पेगासस सहित अन्य मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था ..जिसके चलते कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और राम्या हरिदास समेत 589 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था...हालांकि उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया....


