Begin typing your search above and press return to search.
राहुल गांधी मंगलवार से 2 दिनी छत्तीसगढ़ दौरे पर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 13 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पार्टी के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 13 नवंबर को हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे महासमुंद, 1 : 30 बजे बलौदाबाजार, दोपहर 3 बजे जांजगीर-चांपा और शाम 4 : 30 बजे खरसिया (रायगढ़) की जनसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल दूसरे दिन 14 नवंबर (बुधवार) को सुबह 11 : 30 बजे हेलीकॉप्टर से रंजना कटघोरा जाएंगे। दोपहर 12 बजे रंजना, कटघोरा, कोरबा, दोपहर 2 बजे तखतपुर, बिलासपुर, दोपहर 3 : 30 बजे कवर्धा और शाम 5 बजे भिलाई की जनसभा में शामिल होने के बाद रायपुर आकर इंडिगो की नियमित विमान से रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Next Story


