राहुल गांधी सोमवार को 2 दिवसीय मप्र दौरे पर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। अपने दौरे की शुरुआत वह दतिया में पीतांबरापीठ के दर्शन करने के बाद करेंगे

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। अपने दौरे की शुरुआत वह दतिया में पीतांबरापीठ के दर्शन करने के बाद करेंगे। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दो दिवसीय दौरे में राहुल छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो स्थानों पर रोड-शो करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिधिया सभी कार्यक्रमों में राहुल के साथ रहेंगे।
पार्टी की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे। पौने ग्यारह बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11़ 15 बजे दतिया पहुंचेंगे और वहां साढ़े ग्यारह से बारह बजे तक मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे।
कांग्रेस प्रमुख दतिया स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से ढाई बजे डबरा पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से ग्वालियर पहुंचकर माधव राव सिधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह शाम साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक ग्वालियर शहर में रोड-शो करेंगे। उसके बाद फूलबाग मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी दूसरे दिन 16 अक्टूबर को सुबह पौने ग्यारह बजे ग्वालियर फोर्ट स्थित गुरुद्वारा श्री दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से सबलगढ़ पहुंचकर वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे, साढ़े चार बजे जौरा पहुंचेंगे और वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष पौने छह बजे जौरा से बस पर सवार होकर 26 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मुरैना तक रोड शो करेंगे। पौने सात बजे सड़क मार्ग से मुरैना से रवाना होकर पौने आठ बजे ग्वालियर विमान तल पहुंचेंगे, जहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


