राहुल गांधी कोझिकोड में अपने जन्म के समय मौजूद नर्स से की मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल यात्रा के दौरान उस नर्स से मुलाकात की जो दिल्ली के एक अस्पताल में उनके जन्म के समय मौजूद

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल यात्रा के दौरान उस नर्स से मुलाकात की जो दिल्ली के एक अस्पताल में उनके जन्म के समय मौजूद थी।
गांधी ने अपनी यात्रा के तीसरे दिन काेझिकोड में 72 वर्षीय सेवानिवृत्त नर्स राजम्मा से भेंट की और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
Congress President Shri @RahulGandhi's bond with Wayanad goes back to the day he was born.
— Youth Congress (@IYC) June 9, 2019
Today, he met his childhood caregiver, nurse Ms Rajamma, who first held him as a baby, at the Delhi hospital. She is a resident of his constituency Wayanad. #RahulGandhiWayanad pic.twitter.com/LXr3jMVUQl
इस मौके पर गांधी भावुक हो गये और उन्होंने श्रीमती राजम्मा को गले लगा लिया। श्रीमती राजममा ने उन्हें एक कटहल के चिप्स का एक पैकेट भी भेंट किया।
श्रीमती राजम्मा का कहना है कि राहुल गांधी का जब जन्म हुआ था तो सबसे पहले उन्होंने ही राहुल को गोद में उठाया था।
गांधी वायनाड में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तो श्रीमती राजम्मा ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। गौर तलब है कि राजम्मा मूल रुप से वायनाड की रहने वाली हैं।


