राहुल गांधी ने नक्सल प्रभावित छात्र-छात्राओं से मुलाकात की
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने छत्तीसगढ दौरे के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की
जगदलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने छत्तीसगढ दौरे के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। स्थानीय वीर सावरकर भवन में छात्र छात्राओं से मुलाकात के दौरान उनके साथ सीधे संवाद करते हुये गांधी ने दक्षिण बस्तर के हालातों की जानकारी ली।
कार्यक्रम के लिए करीब 16 सौ आदिवासी बच्चों को बुलाया गया था, किंतु भवन में मात्र 8 सौ छात्र छात्राओं के बैठने की जगह होने के चलते इतने छात्रों को ही बैठाया गया।
कार्यक्रम के दौरान गांधी के विशेष सुरक्षा दल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चरण दास महंत समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हॉल में जाने से रोक दिया। अपने दो दिवसीय बस्तर दौरे के लिए श्री गांधी कल शाम चार बजे विशेष विमान से यहां पहुंचे थे।
उन्होंने बस्तर में कदम रखते ही कहा कि इस क्षेत्र से उनका और उनके परिवार का पुराना नाता है। उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासियों के विकास और उन पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ने में कांग्रेस सबसे पहले खड़ी होगी। अब आदिवासियों के हितों के लिए कुछ करने का समय है।


