राहुल गांधी आज मणिपुर पहुंचकर विस्थापित लोगों से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिन हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दो दिन हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे। वे गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित अपने आवास से मणिपुर के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर में रहेंगे।
इस दौरान वे राहत शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे और पीड़ितों का हाल जानेंगे। वे प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनका दर्द सुनेंगे। साथ ही राहुल गांधी इम्फाल और चुराचांदपुर भी जाएंगे।
यहां वे नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर पिछले 54 दिनों से हिंसा जारी है। इससे पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राज्य के लोगों से शांति की अपील कर चुकी है। कांग्रेस मणिपुर के मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी लगातार सवाल उठाती रही है।
बता दें, इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मणिपुर का दौरा किया था और राहत कैंपों में जाकर पीड़ितों की बात सुनी थी। एक हफ्ते पहले गृह मंत्री ने दिल्ली में मणिपुर की स्थिति को लेकर 18 पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की थी। इस बैठक में सपा और आरजेडी ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की थी. साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की थी।


