राहुल गांधी बेवजह राजनीति कर रहे हैं: मनमोहन वैद्य
मोहन भागवत के सेना को लेकर दिए बयान के परिप्रेक्ष्य में उठे विवाद पर आरएसएस की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेवजह राजनीति कर रहे हैं

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के सेना को लेकर दिए बयान के परिप्रेक्ष्य में उठे विवाद पर आरएसएस की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेवजह राजनीति कर रहे हैं और आरएसएस प्रमुख ने सेना की स्वयंसेवक से तुलना नहीं की है।
आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने आज जारी बयान में स्पष्ट किया है कि श्री भागवत ने सेना तैयार करने की बात नहीं कही है। उन्होंने सेना के साथ खड़े होकर लड़ने के लिए नागरिकों की अतिरिक्त सेना तैयार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गांधी अनावश्यक राजनीति कर रहे हैं। देश की सेना को लेकर राजनीति नहीं की चाहिए।
वैद्य ने कहा कि भागवत के कहने का तात्पर्य यह था कि स्वयंसेवकों को जो प्रशिक्षण दिया जाता है, उनमें एक अनुशासन होता है और इसे देखते हुए स्वयंसेवकों में से सेना को तैयार करने में मात्र तीन लगते हैं जबकि नागरिकों में से सेना को तैयार करने में छह माह का समय लग सकता है।
प्रचार प्रमुख ने कहा कि भागवत के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। भागवत के सेना की स्वयंसेवकों से तुलना करने का कोई सवाल नहीं है।
गांधी ने भागवत के बयान को लेकर उन पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि इसे देश की सेना और शहीदों का अपमान बताया था। उन्होंने कहा कि भागवत ने तिरंगे का अपमान किया है और बयान के लिए उनको शर्म आनी चाहिए।


