कांग्रेस की आशा की किरण हैं राहुल गांधी : अरुण
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने आज कहा कि श्री राहुल गांधी को अपनी जिद छोड़कर देशहित में पूर्णकालिक अध्यक्ष का दायित्व संभालना चाहिए

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने आज कहा कि श्री राहुल गांधी को अपनी जिद छोड़कर देशहित में पूर्णकालिक अध्यक्ष का दायित्व संभालना चाहिए।
श्री यादव ने ट्वीट के जरिए आज रात यह मांग उठायी। श्री यादव ने लिखा है 'जिस दौर में आज पार्टी का कार्यकर्ता जहरीली विचारधारा से संघर्ष कर रहा है, ईमानदार मूल्यों और आदर्शों का क्षरण वह अपनी आंखों से देख भी रहा है, उस दौर में कांग्रेस की आशा की किरण सिर्फ श्री राहुल गांधी जी ही हैं।'
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने लिखा है 'उन्हें अपनी जिद छोड़कर देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप पार्टी व देशहित में पूर्णकालिक अध्यक्ष का दायित्व संभालना ही चाहिए, ताकि हर कार्यकर्ता बब्बर शेर के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर सके।'
श्री यादव मध्यप्रदेश में वर्ष 2018 की शुरूआत तक श्री कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे। वे लगभग चार सालों तक इस पद पर रहे।


