राहुल गांधी ने एनएचएआई को ज्ञापन सौंपा
राहुल गांधी ने लखनऊ का दौरा कर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान उचित मापदंड न अपनाने का आरोप लगाते हुए एनएचएआई को ज्ञापन सौंपा
लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा कर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान उचित मापदंड न अपनाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) को ज्ञापन सौंपा।
गांधी लखनऊ में केवल दो घंटे तक रहे। वह हवाई अड्डे से सीधे गोमतीनगर स्थित एनएचएआई कार्यालय में गये। उन्होने प्राधिकरण के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल से लगभग 40 मिनट बातचीत की। उनके साथ कांग्रेस नेताओं के अलावा जगदीशपुर और अमेठी क्षेत्र से आये कुछ किसान भी थे।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि किसानों की जमीन बिना किसी नोटिस और उचित मुआवजे के बिना हासिल की जा रही हैै। गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार मुन्ना तथा अन्य नेता एचएचएआई कार्यालय गये।
कांग्रेस नेताओ ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ भूमि अधिग्रहण के मुद्दों को उठाया। नेताओं ने अंबेडकरनगर के किसानों की भूमि अधिकरण का मामला भी उठाया जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एक दिवसीय धरने पर बैठे थे।
इस दौरान किसानों ने अधिक मुआवने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और कामकाज को रोक दिया था। कांग्रेस नेताओ का आरोप था कि किसानों काे बिना पूर्व नोटिस के उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। किसानों काे प्राधिकरण द्वारा उचित मुआवजा भी नही दिया जा रहा है।


