लोकसभा में पीएम मोदी पर जबरदस्त हमले के बाद राहुल गांधी ने लगाया पीएम को गले
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में उस समय हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर जबरदस्त हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में उस समय हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर जबरदस्त हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया।
Congress President @RahulGandhi addresses the Parliament during the #NoConfidenceMotion https://t.co/aGVMAUCDiZ
— Congress (@INCIndia) July 20, 2018
राहुल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और उसके बाद अंत में कहा, "मेरे मन में आपके लिए नफरत या द्वेषपूर्ण भावनाएं रत्ती भर भी नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं, मैं शायद आपके लिए 'पप्पू' हूं। लेकिन मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस हूं।"
PM Modi, BJP and RSS have taught me what it means to be a Congress person, the meaning of being a real Indian, and what it means to be a real Hindu. For this, I thank them: CP @RahulGandhi #KyaHuaTeraVaada pic.twitter.com/7oFpVlK7T2
— Congress (@INCIndia) July 20, 2018
उसके बाद वह सत्तारूढ़ बेंच की तरफ बढ़े और उन्होंने जाकर मोदी को गले लगाया। प्रधानमंत्री भी इससे हैरान रह गए।
प्रधानमंत्री पहले थोड़ा-सा हैरान हुए, फिर राहुल को उन्होंने बुलाया और उनका पीठ थपथपाकर हाथ मिलाया। दोनों ने इस दौरान एक-दूसरे से कुछ बात भी की।
जैसा कि विपक्षी सदस्यों ने राहुल के इस रवैये पर खड़े होकर और डेस्क थपथपाकर सम्मान जाहिर किया। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि ऐसा आचरण सदन के नियमों के खिलाफ है।


