Top
Begin typing your search above and press return to search.

वायनाड में राहुल गांधी ने चलाया ट्रैक्टर, पीएम मोदी पर साधा निशाना

केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में हैं

वायनाड में राहुल गांधी ने चलाया ट्रैक्टर, पीएम मोदी पर साधा निशाना
X

नई दिल्ली। केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में हैं।

वायनाड में राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। किसानों के साथ मिलकर राहुल गांधी ने ट्रैक्टर रैली की और खुद ट्रैक्टर चलाकर उन्होंने अपना समर्थन दिया।

इन दिनों अपने आक्रामक तेवर के लिए राहुल गांधी सुर्खियों में हैं। आज कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में भी आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने जहां एक ओर ट्रैक्टर चलाकर किसानों के समर्थन में आवाज उठाई तो वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा। ट्रैक्टर रैली में राहुल खुद ट्रैक्टर चलाकर शामिल हुए और इसके साथ ही उन्होंने किसानों को संबोधित भी किया। राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया भारत के किसानों का दर्द देख सकती है लेकिन दिल्ली में सत्ता बैठी सरकार किसानों के दर्द को नहीं समझ सकती है।

उन्होंने कहा वे इन तीन नए कानूनों को वापस नहीं लेने वाले जब तक कि उन्हें मजबूर नहीं किया जाएगा और इसका एक कारण है कि ये तीन कानून भारत में कृषि व्यवस्था को नष्ट करने और मोदी जी के 2-3 दोस्तों को पूरा व्यवसाय देने के लिए तैयार किए गए हैं।

राहुल गांधी ने कहा ये सभी लोग कौन हैं जो कृषि व्यवसाय के मालिक हैं? वे किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी हैं जो मंडियों में काम करते हैं। छोटे दुकानदार, फल और सब्जी के ठेले वाले, लाखों-करोड़ों भारतीय इस व्यवसाय से जुड़े है।

उन्होंने संसद की बात का जिक्र करते हुए कहा मैंने संसद में कहा, 'हम दो हमारे दो'। सरकार के दो लोग सरकार के बाहर के दो लोगों के साथ साझेदारी करते हैं। बात यह है कि ये 4 लोग कृषि को नियंत्रित करते हैं, किसान अपनी उपज सीधे इन बड़े व्यवसायों को बेचते हैं। पहला कानून कहता है कि देश और बाहर के सबसे बड़े व्यवसाय किसान की उपज को कहीं भी और कितनी भी राशि में खरीद सकते हैं। यह कानून मंडी, किसान बाजार की अवधारणा को नष्ट कर देगा। दूसरा कानून कहता है भारत में सबसे बड़े व्यवसाय जितना चाहें अनाज, फल और सब्जियां स्टोर कर सकते हैं, जब तक वे चाहें। यह आवश्यक वस्तु अधिनियम पर सीधा हमला है, जो इसलिए तैयार किया गया है कि किसान अपने दाम के लिए बातचीत नहीं कर सकता है।

राहुल गांधी ने कहा तीसरा कानून इन सभी में सबसे असामान्य है। इसमें कहा गया है कि यदि किसान के पास जो कुछ, जो वह बेच रहा है, उसकी कीमत को लेकर कोई मतभेद है तो वह अदालत में नहीं जा सकता। यह किसानों के कानूनी अधिकारों को छीन रहा है।

जनता के अधिकारों की बात करते हुए उन्होंने कहा बफ़र ज़ोन वायनाड के लोगों के लिए जबरदस्त कठिनाई पैदा करने वाला है और मैंने दिल्ली सरकार को लिखा और कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हमने बफर ।जोन के बारे में संसद में एक सवाल पूछा कि इसे क्यों लगाया गया है। मैं मुख्यमंत्री से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आवश्यक कार्यवाही करें और इस समस्या को सुलझाएँ।

आपको बता दें कि वायनाड के इस दैरे पर भी राहुल गांधी की एक प्यारी तस्वीर सामने आई है। इसमें राहुल गांघी ने एक वृद्ध महिला को मास्क दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब वायनाड में थे तभी सड़क किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला से उन्होंने मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस दौरान महिला से बात की, साथ उन्हें एक मास्क भी दिया और खुद ही पहनाया। इस वक्त को कैमरे में कैद कर लिया गया और अब ये तस्वीर लोगों को काफा पसंद आ रही है।

राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर मनरेगा को लेकर घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में मनरेगा योजना को कमजोर बता रहे थे। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान यह एक तरह से वरदान साबित हुई और पीएम मोदी को इसके लिए बजट बढ़ाना पड़ा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it