वायनाड में राहुल गांधी ने चलाया ट्रैक्टर, पीएम मोदी पर साधा निशाना
केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में हैं
नई दिल्ली। केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में हैं।
Shri @RahulGandhi shares some intimate moments with the people of Kerala en route Wandoor.#RahulGandhiWithWayanad pic.twitter.com/zdcArE7pZI
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
वायनाड में राहुल गांधी ने किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। किसानों के साथ मिलकर राहुल गांधी ने ट्रैक्टर रैली की और खुद ट्रैक्टर चलाकर उन्होंने अपना समर्थन दिया।
इन दिनों अपने आक्रामक तेवर के लिए राहुल गांधी सुर्खियों में हैं। आज कृषि कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में भी आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने जहां एक ओर ट्रैक्टर चलाकर किसानों के समर्थन में आवाज उठाई तो वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा। ट्रैक्टर रैली में राहुल खुद ट्रैक्टर चलाकर शामिल हुए और इसके साथ ही उन्होंने किसानों को संबोधित भी किया। राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया भारत के किसानों का दर्द देख सकती है लेकिन दिल्ली में सत्ता बैठी सरकार किसानों के दर्द को नहीं समझ सकती है।
The entire world can see the difficulty faced by Indian farmers but the Govt in Delhi is unable to understand the pain of the farmers. We have pop stars commenting on the situation of the farmers but the Indian Govt is not interested: Shri @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad pic.twitter.com/Uwj9k9xcV8
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
उन्होंने कहा वे इन तीन नए कानूनों को वापस नहीं लेने वाले जब तक कि उन्हें मजबूर नहीं किया जाएगा और इसका एक कारण है कि ये तीन कानून भारत में कृषि व्यवस्था को नष्ट करने और मोदी जी के 2-3 दोस्तों को पूरा व्यवसाय देने के लिए तैयार किए गए हैं।
वे इन तीन नए कानूनों को वापस नहीं लेने वाले जब तक कि उन्हें मजबूर नहीं किया जाएगा और इसका एक कारण है कि ये तीन कानून भारत में कृषि व्यवस्था को नष्ट करने और मोदी जी के 2-3 दोस्तों को पूरा व्यवसाय देने के लिए तैयार किए गए हैं : श्री @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad pic.twitter.com/QWmgp4J3kb
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
They are not going to take back these three new laws unless they are forced and there is a reason for it; these three laws are designed to destroy the agricultural system in India and give the entire business to 2-3 of Mr Modi’s friends: Shri @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
राहुल गांधी ने कहा ये सभी लोग कौन हैं जो कृषि व्यवसाय के मालिक हैं? वे किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी हैं जो मंडियों में काम करते हैं। छोटे दुकानदार, फल और सब्जी के ठेले वाले, लाखों-करोड़ों भारतीय इस व्यवसाय से जुड़े है।
Who are all these people that own the agriculture business? They are farmers, labourers, small traders that work in mandis, small shopkeepers, fruit and vegetable cart vendors, millions and millions of Indians own this business: Shri @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad pic.twitter.com/CBXvOl056p
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
ये सभी लोग कौन हैं जो कृषि व्यवसाय के मालिक हैं? वे किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी हैं जो मंडियों में काम करते हैं। छोटे दुकानदार, फल और सब्जी के ठेले वाले, लाखों-करोड़ों भारतीय इस व्यवसाय से जुड़े हैं : श्री @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
उन्होंने संसद की बात का जिक्र करते हुए कहा मैंने संसद में कहा, 'हम दो हमारे दो'। सरकार के दो लोग सरकार के बाहर के दो लोगों के साथ साझेदारी करते हैं। बात यह है कि ये 4 लोग कृषि को नियंत्रित करते हैं, किसान अपनी उपज सीधे इन बड़े व्यवसायों को बेचते हैं। पहला कानून कहता है कि देश और बाहर के सबसे बड़े व्यवसाय किसान की उपज को कहीं भी और कितनी भी राशि में खरीद सकते हैं। यह कानून मंडी, किसान बाजार की अवधारणा को नष्ट कर देगा। दूसरा कानून कहता है भारत में सबसे बड़े व्यवसाय जितना चाहें अनाज, फल और सब्जियां स्टोर कर सकते हैं, जब तक वे चाहें। यह आवश्यक वस्तु अधिनियम पर सीधा हमला है, जो इसलिए तैयार किया गया है कि किसान अपने दाम के लिए बातचीत नहीं कर सकता है।
मैंने संसद में कहा, 'हम दो हमारे दो'। सरकार के दो लोग सरकार के बाहर के दो लोगों के साथ साझेदारी करते हैं। बात यह है कि ये 4 लोग कृषि को नियंत्रित करते हैं, किसान अपनी उपज सीधे इन बड़े व्यवसायों को बेचते हैं : श्री @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad pic.twitter.com/hozwYTCRYn
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
There are many people who want to own this business, they don't want it to belong to 40% of India. Agriculture is the only business that belongs to Bharat Mata. These 3 laws are designed to allow 2-3 to own and control Indian agriculture: Shri @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad pic.twitter.com/uuBYASax5E
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
राहुल गांधी ने कहा तीसरा कानून इन सभी में सबसे असामान्य है। इसमें कहा गया है कि यदि किसान के पास जो कुछ, जो वह बेच रहा है, उसकी कीमत को लेकर कोई मतभेद है तो वह अदालत में नहीं जा सकता। यह किसानों के कानूनी अधिकारों को छीन रहा है।
We oppose these laws. We’ll make sure Govt is forced to take back these laws. We are standing with the farmers, we will help them and ensure the BJP Govt takes back these laws: Shri @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad pic.twitter.com/AWzhWmG7NI
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
जनता के अधिकारों की बात करते हुए उन्होंने कहा बफ़र ज़ोन वायनाड के लोगों के लिए जबरदस्त कठिनाई पैदा करने वाला है और मैंने दिल्ली सरकार को लिखा और कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हमने बफर ।जोन के बारे में संसद में एक सवाल पूछा कि इसे क्यों लगाया गया है। मैं मुख्यमंत्री से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आवश्यक कार्यवाही करें और इस समस्या को सुलझाएँ।
Third law is the most fantastic of them all. It says that if the farmer has a dispute about the price of what he is selling, he cannot go to court. It takes away the legal rights of the farmers: Shri @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad pic.twitter.com/rHnJ2bcD3q
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
आपको बता दें कि वायनाड के इस दैरे पर भी राहुल गांधी की एक प्यारी तस्वीर सामने आई है। इसमें राहुल गांघी ने एक वृद्ध महिला को मास्क दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब वायनाड में थे तभी सड़क किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला से उन्होंने मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस दौरान महिला से बात की, साथ उन्हें एक मास्क भी दिया और खुद ही पहनाया। इस वक्त को कैमरे में कैद कर लिया गया और अब ये तस्वीर लोगों को काफा पसंद आ रही है।
बफ़र ज़ोन वायनाड के लोगों के लिए जबरदस्त कठिनाई पैदा करने वाला है और मैंने दिल्ली सरकार को लिखा और कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हमने बफर जोन के बारे में संसद में एक सवाल पूछा कि इसे क्यों लगाया गया है : श्री @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021
राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर मनरेगा को लेकर घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में मनरेगा योजना को कमजोर बता रहे थे। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान यह एक तरह से वरदान साबित हुई और पीएम मोदी को इसके लिए बजट बढ़ाना पड़ा।
मैं मुख्यमंत्री से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आवश्यक कार्यवाही करें और इस समस्या को सुलझाएँ : श्री @RahulGandhi#RahulGandhiWithWayanad
— Congress (@INCIndia) February 22, 2021


