शेखचिल्ली जैसी बातें नहीं करें राहुल गांधी: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते हैं कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में उनकी सरकारें बनेगी

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते हैं कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में उनकी सरकारें बनेगी।
LIVE : Shri @AmitShah's road show in Guna, Madhya Pradesh. #AmitShahInMP https://t.co/NK7nmHQM8D
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
उनकी यह बातें शेखचिल्ली जैसी लगती हैं। उन्हे स्वप्न देखना है तो देखें, शेखचिल्ली जैसी बाते नहीं करें।
अमित शाह ने यहां ग्वालियर चंबल संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के 19 प्रदेशों में भाजपा की सरकारें हैं तथा अभी तक जितने भी राज्यों में चुनाव हुए जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही थी। उन सब में भाजपा की सरकारें बनी। जहां पहले से थी, वहां दोबारा बनी है।
कोंग्रेस के शासन के समय कई घुसपैठिये देश में घुस गए, लेकिन @narendramodi सरकार इन सभी घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालेगी: श्री @AmitShah #AmitShahInMP https://t.co/qrOWI9ixSX pic.twitter.com/CsVMcDK1ch
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
मोदी जी की केंद्र में सरकार बनने के बाद :
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
5 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर,
7.5 करोड़ गरीबों को शौचालय,
12 करोड़ युवाओं को MUDRA बैंक के माध्यम से रोज़गारी,
2 करोड़ लोगों को घर देने का काम
मोदी सरकार ने किया है: श्री @AmitShah #AmitShahInMP https://t.co/qrOWI9ixSX
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड, त्रिपुरा, गुजरात और गोवा में भाजपा की सरकारें बनी।
भाजपा संगठन के आधार पर चलने वाली पार्टी है, आज पूरे देश के हर बूथ में हमारा कार्यकर्ता फैला हुआ है। देश के 70% भाग पर हमारा भगवा शान से लहरा रहा है: श्री @AmitShah #AmitShahInMP https://t.co/qrOWI9ixSX pic.twitter.com/M6oEYPqnSV
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
अब मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित पांचों प्रदेशों में कार्यकर्ताओं को इतनी मेहनत करना है कि प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार है तो बने तथा 2019 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बन जाये तथा दूरबीन से ढूंढने पर भी कांग्रेस दिखाई ना दे।
लाइव : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah शिवपुरी में आयोजित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित कर रहें है। #AmitShahInMP @BJP4MP https://t.co/dnHU7DJu06
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में पाकिस्तान बार-बार आतंकवादी हमले कर हमारे लोगों को मारता था। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार आने के बाद भी उसने ऐसी ही एक हरकत की, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक कराकर उनके घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा, तो राहुल गांधी बोले की मानव अधिकारों का हनन हुआ है।
उनके साथ समाजवादी पार्टी (सपा) तृणमूल कांग्रेस, कम्युनिस्टों, पीडीपी ने हां में हां मिलाई यह सब वोट बैंक की राजनीति है। जब आतंकवादियों ने हमारे देश में घुसकर मारा तब मानव अधिकारों की बात क्यों नहीं की गयी थी।


