राहुल गांधी ने सिद्धारमैया पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब नहीं दिया: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कर्नाटक में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रेस मीट में रटा-रटाया जवाब देने का आरोप लगाया

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कर्नाटक में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रेस मीट में रटा-रटाया जवाब देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दारामैया के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता पीयूष गोयल ने यहां कहा, “यह रटा-रटाया संवाददाता सम्मेलन था। कई पत्रकारों को सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी गयी थी। अगर कोई सवाल पूछने का प्रयास किया गया ताे भी घुमा-फिराकर एक ही जवाब दिया गया।”
Congress, their President, along with the failed & corrupt Siddaramaiah govt have no answers on issues of #Karnataka. It was a tutored press conference, many weren't allowed to ask questions, if an attempt was made to ask, questions were paraphrased: Piyush Goyal on Rahul Gandhi pic.twitter.com/kp8Z217bF3
— ANI (@ANI) May 10, 2018
उन्होंने कहा, “अंतिम समय में किए गये इस संवाददाता सम्मेलन से कुछ नया हासिल नहीं हुआ।” श्री गोयल ने कहा कि श्री गांधी के इस संवाददाता सम्मेलन से उनके पुराने बयानों की याद आ गयी।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भरोसा जताया कि 15 मई को परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे और श्री सिद्दारामैया दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत में कोई संदेह नहीं है लिहाजा वैकल्पिक रणनीति पर चर्चा की जरूरत नहीं है।


