सोनिया गांधी को राहुल गांधी की फिक्र, धूप से बचने के लिए भेजी क्रीम
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और अब तक हजार किलोमीटर से अधिक पैदल भी चल चुके हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और अब तक हजार किलोमीटर से अधिक पैदल भी चल चुके हैं। राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रा के बीच के समय में एक टैंट में पहुंच लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे बातचीत भी की।
इस वीडियो में व्यक्ति ने राहुल से पूछा कि, आपके चेहरे पर टैनिंग नहीं दिख रही, कौन सी सनस्क्रीन इस्तेमाल करते हैं ? इसपर राहुल ने पहले टी-शर्ट हटाकर हाथ दिखाया और कहा कि, टैनिंग हुई है पर वो सनस्क्रीन इस्तेमाल नहीं कर रहे। जबकि उनकी मां (सोनिया गांधी) ने लगाने के लिए भेजा है।
वीडियो में एक अन्य व्यक्ति उनसे पूछता नजर आ रहा है कि, आप खाली समय में क्या करते हैं? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी कहते हैं, यात्रा से बचे वक्त में वो एक्सरसाइज करते हैं, किताबें पढ़ते हैं, मां, बहन और दोस्तों से फोन पर बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मां से पूछता हूं वो क्या कर रही हैं?
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 3500 किलोमीटर तक यह यात्रा चलेगी। इस यात्रा का समापन जम्मू कश्मीर में जाकर होगा। राहुल गांधी अपनी यात्रा में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। मैं बुजुर्गों बच्चों और अन्य लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचा रहे हैं।


