दिल्ली में कांग्रेस की बैठक,आप से गठबंधन पर हो सकता है फैसला
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों पर अभी विराम नहीं लगा है

नयी दिल्ली ।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों पर अभी विराम नहीं लगा है। दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है और आज इसे लेकर कांग्रेस ने एक बैठक भी बुलाई है।
कांग्रेस की सर्वाेच्च नीति निर्धारक इकाई कार्यसमिति की बैठक आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित हो रही है जिसमें लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों पर चर्चा होगी।
Former PM Dr. Manmohan Singh & Congress President @RahulGandhi along with senior leaders from the Congress party attend the Congress Working Committee meeting. pic.twitter.com/nNBOkx3DLW
— Congress (@INCIndia) March 25, 2019
पार्टी सूत्रों के अनुसार कार्य समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में होगी और इसमें महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
बैठक में लोकसभा चुनावों और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विचार विमर्श होगा। पार्टी में चुनावों के दौरान उठने वाले प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
पार्टी कार्यसमिति की पिछली बैठक अहमदाबाद में आयोजित की गयी थी।


