राहुल गांधी सिर्फ चुनाव में बनते हैं जनेऊधारी हिंदू : नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि गांधी परिवार कभी देश के तीज-त्योहार का ध्यान नहीं रखता, मगर चुनाव के समय राहुल गांधी जनेऊधारी हिंदू बनते हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा, "गांधी परिवार ने कभी देश के तीज-त्योहार और भारतीय संस्कृति का ध्यान नहीं रखा। मुझे बड़ी उम्मीद थी कि भाईदोज पर प्रियंका की राहुलजी को टीका लगाते हुए कोई तस्वीर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल केवल चुनाव के समय ही जनेऊधारी हिंदू बनते हैं।"
ज्ञात हो कि प्रियंका गांधी ने भाईदोज के मौके पर ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की थी, उसी को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. मिश्रा की यह टिप्पणी आई है।
भाजपा की कार्यशैली की चर्चा करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा, भाजपा कांग्रेस की तरह वोट की राजनीति नहीं, बल्कि सेवा से सरोकार रखती है। हमारा नेतृत्व चुनावी फायदे के बारे में सोचता तो उपचुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाता, लेकिन हमने उपचुनाव के बाद जनहित में यह कदम उठाया।


