मित्रों के फायदे के लिए मोदी सरकार ने बढ़ाई महंगाई-राहुल
पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर से एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की है .. पेट्रोल, डीजल पर महंगाई की मार झेल रहे लोग जैसे तैसे अपना गुजारा कर ही रहे थे कि रसोई गैस ने भी लोगों की परेशानी बढ़ी दी है .. जिसके चलते मोदी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है ... मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर इसे लेकर जमकर हल्ला बोला है.

15 दिनों में लगातार दूसरी बार एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है. गैस सिलेंडर लगातार महंगा होता जा रहा है. जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ना तय है.. मोदी सरकार तो ये कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है कि ये सभी कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से बढ़ रही हैं ..लेकिन विपक्ष सरकार को इतनी आसानी से छोड़ने को तैयार नहीं है.. रसोई गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी पर राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों ने केंद्र सरकार को कोसना शुरू कर दिया है.. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस पर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला खुद मित्र-छाया में सो रहा है…लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है..राहुल गांधी ने कंपनियों के मोनेटाइजेशन , गैस और पेट्रोल –डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रेस कांफ्रेंस की और और मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया ..राहुल ने कहा कि "देश की कंपनियों को बेचा जा रहा है .. कंपनियों का मोनेटाइजेशन किया जा रहा है ...रसोई गैस की कीमत 2014 के मुकाबले 116 फीसदी की बढ़ी है...पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.. कच्चा तेल सस्ता है फिर भी पेट्रोल –डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ..तेल से सरकार ने 23 लाख करोड़ रुपये कमाए .. कहां जा रहे हैं ये करोड़ों रुपये.. 2014 के मुकाबले पेट्रोल के दाम 42 प्रतिशत बढ़े हैं.. डीजल के दाम 55 प्रतिशत बढ़े हैं."
राहुल ने सीधे-सीधे मोदी सरकार पर जनता पर महंगाई का बोझ डालने का आरोप लगाया ..आपको बता दें कि आज एलपीजी गैस के दामों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है और ये बढ़ोत्तरी 15 दिनों में दूसरी बार की गई है .इसके साथ ही अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर के दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गये हैं.. इस बार तो 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है.. 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है.


