राहुल गांधी का सरकार पर वार, कहा- सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी ...
देश में कोरोना के साथ-साथ महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है

नई दिल्ली। देश में कोरोना के साथ-साथ महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। इस महंगाई से आम जनता से लेकर बड़े लोग भी बेहाल हैं। आज इसी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया 'इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी ,और सिर्फ़ मित्रों की कमाई।'
इस सरकार ने क्या बढ़ाया?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 20, 2021
बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी
और सिर्फ़ मित्रों की कमाई। pic.twitter.com/OyuG0hlvUM
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक आंकड़े भी साझा किए हैं। इन आंकड़ों में बताया गया है कि किस तरह से देश में बेराजगारी आई है। कोरोना काल में देश में लगातार गरीबी बढ़ती ही जा रही है। जहां कोरोना काल से पहले देश में 9 करोड़ से ज्यादा लोग मध्यम वर्ग में आते थे, वहीं अब इसकी संख्या घटकर 6 करोड़ के करीब रह गई है। इस हिसाब से 3 करोड़ से ज्यादा लोग मध्यम वर्ग से बाहर निकल गए हैं।
ये आंकड़े चिंता का विषय बन गए हैं। जिस हिसाब से बेरोजगारी और महंगाई देश में बढ़ी है वह आम जनता से लेकर सरकार तक के माथे पर शिकन ला रही है।


