पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राहुल गांधी का तंज-हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिनेता अक्षय कुमार को दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार पर तीखी टिप्पणी करते हुए आज कहा कि मोदी हकीकत से बहुत दू

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिनेता अक्षय कुमार को दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार पर तीखी टिप्पणी करते हुए आज कहा कि मोदी हकीकत से बहुत दूर हैं और सिर्फ नाटकबाजी करने में व्यस्त रहते हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया “ हकीकत रूबरू हो तो/ अदाकारी नहीं चलती। जनता के सामने, चौकीदार/मक्कारी नहीं चलती।”
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें भीड़ में शामिल एक व्यक्ति मोदी की तीखी आलोचना कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि वह झूठ बोलते हैं।
हकीकत रूबरू हो तो
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 24, 2019
अदाकारी नहीं चलती।
जनता के सामने, चौकीदार
मक्कारी नहीं चलती।#ChowkidarChorHai pic.twitter.com/vDJNz4uUWu
इससे पहले कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी के साक्षात्कार पर कटाक्ष किया और कहा “एक शीर्ष राजनेता भी अक्षय कुमार बनने और उनसे अच्छा अभिनय करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह अच्छे अभिनेता बनेंगे। हो सकता है वह फिल्मों में जाने की तैयारी कर रहे हों क्योंकि अब 23 मई के बाद उनकाे जाना ही है। वैसे भी उन पर बॉयोपिक फिल्म भी बन रही है।”
प्रवक्ता ने कहा कि मोदी ने देश के मुद्दों तथा नामी गिरामी लोगों का सदैव मजाक उडाया है लेकिन खुद कुछ नहीं करते हैं। उन्हें समझना चाहिए कि देश मजाक नहीं है। वह कभी नोटबंदी के बहाने लोगों का मजाक उडाते हैं, कभी युवाओं को पकोडे बनाने की सलाह देकर उनका मजाक उड़ाते हैं, कभी किसानों का मजाक उडाते हैं, कभी गरीब का मजाक उडाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस तरह से किसी का मजाक नहीं उडाना चाहिए।


