मुजफ्फरपुर रेप कांड पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार को घेरा
बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका आश्रय गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में सियासत गरमाती जा रही है

नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका आश्रय गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में सियासत गरमाती जा रही है। इस मामले को लेकर अब तक आरजेडी ही सत्तारुढ़ बीजेपी और जेडीयू पर हमलावर थी लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी ताबड़तोड़ वार किए हैं।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि यह कहानी उनकी है जिनमें से एक आश्वासन देता है और एक सुशासन देने का वादा करता है।
बालिका आश्रय गृह में बच्चियों को ड्रग्स दिए गए। किए महीनों तक उनकी आबरु से खिलवाड़ किया गया। इस मामले के खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश का सुशासन सो रहा था? क्या बिहार में नीतीश ऐसी बहार लाए हैं और क्या यही है पीएम मोदी के बेटी-बचाओ और बेटी पढ़ाओ नारे की हकीकत?
‘आश्वासन बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ की कहानी l
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2018
हमने सुना है, कि जिसको चुना है,
उसने ‘बेटी बचाओ’ का सिर्फ़ नारा ही दिया हैl pic.twitter.com/kstuJTTmJM
इन्हीं सवालों के साथ विपक्ष भी नीतीश और पीएम मोदी पर हमला बोल रहा है। आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी और जेडीयू पर ट्वीट वार किया। राहुल ने ट्वीट किया कि 'आश्वासन बाबू और सुशासन बाबू की कहानी हमने सुना कि मोदी जी ने बेटी बचाओ का महज नारा दिया है।'


