मोदी जी को दस दिन के भीतर ही गुजरात की जनता देगी ‘सरप्राइज’: राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही भाजपा के गुजरात में 100 साल तक शासन करने की बात कहते हैं पर राज्य की जनता उन्हें दस दिन के भीतर ही ‘सरप्राइज’देने जा रही

तारापुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही भाजपा के गुजरात में 100 साल तक शासन करने की बात कहते हैं पर राज्य की जनता उन्हें दस दिन के भीतर ही ‘सरप्राइज’ (आश्चर्यजनक परिणाम) देने जा रही है।
आज से एक और चुनावी दौरे पर गुजरात पहुचे गांधी ने यहां एक रैली में कहा, ‘मोदी जी कहते हैं कि गुजरात में भाजपा 100 साल राज करेगी। इसका क्या यह मतलब है कि मोदी जी ने यह फैसला ले लिया है और जनता कुछ नहीं कर सकती। पर मोदी जी आपको सरप्राइज मिलने वाला है।
I won't lie and say that everyone will receive Rs 15 Lakh in their bank accounts but when we come to power here, people will feel that their voices are finally being heard after 22 years: Rahul Gandhi in Anand #GujaratElection2017 pic.twitter.com/vhkoceEcGe
— ANI (@ANI) December 8, 2017
18 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना की ओर संकेत करते हुुए उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा, ‘ मोदी जी सौ साल छोड़ो दस दिन हैं, दस दिन।’
उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने की भी जरूरत नहीं समझी थी क्योंकि उन्हें लगता था कि पार्टी तो वैसे भी एक सौ साल राज करेगी। इसने विपक्ष के हमले के बाद आज जारी किया।
Congress has started a noble initiative of canteens in Karnataka where food is available for everyone at minimal prices. We will begin the same initiative in Gujarat: Rahul Gandhi in Anand #GujaratElection2017 pic.twitter.com/4cUSjwCUWI
— ANI (@ANI) December 8, 2017
मोदी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा जब पाटीदार और दलितों के खिलाफ गुजरात में अत्याचार हुआ। पाटीदार महिलाओं की पिटायी हुई और गोली चली तो क्या मोदी जी उनके घर आये। वह चुनाव के समय तो सरदार पटेल, दलितों की बात करते हुए वोट मांगते हैं पर मेरा सवाल है कि क्या वह तब पाटीदारों या दलितों के घर आये थे।
उन्होंने इस मौके पर जय सरदार, जय भीम , जय भवानी और जय आदिवासी के नारे भी लगाये। उन्होंने मोदी और भाजपा सरकार पर अपनी लगभग हर चुनावी सभा में लगाने वाले अन्य आरोप भी दोहराये।


