राहुल गांधी देश से मांगे माफी : रघुवर
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर ने राफेल सौदे में केंद्र सरकार को उच्चतम न्यायालय से क्लीन चिट मिलने के बाद कहा कि इस सौदे पर अफवाह फैलाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राफेल सौदे में केंद्र सरकार को उच्चतम न्यायालय से क्लीन चिट मिलने के बाद कहा कि इस सौदे पर अफवाह फैलाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री दास ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि राफेल सौदे को लेकर श्री गांधी एवं कांग्रेस ने न केवल अफवाह फैलाई है बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ भी किया है।
श्री दास ने कहा, ‘‘कांग्रेस खुद एक ‘चोर’ पार्टी है, जो चौकीदार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रही है। लेकिन, कांग्रेस के लिए यह जरूरी है कि वह अपना इतिहास पलट कर देखे, जहां केवल बड़े-बड़े घोटाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में राफेल को लेकर सरकार से सरकार के बीच करार हुआ है। इसमें किसी बिचौलिये की कोई भूमिका नहीं है।”
भाजपा नेता ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में आजाद भारत का पहला जीप घोटाला हुआ था। हालांकि उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।


