22 सालों का हिसाब गुजरात मांगे जवाब: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने गुजरात में छोटे कारोबारियों की समस्याओं और बदहाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज निशाना साधा और कहा कि राज्य में बड़े उद्योग मस्त है जबकि छोटे उद्योग धंधे त्रस्त हैं

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में छोटे कारोबारियों की समस्याओं और बदहाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज निशाना साधा और कहा कि राज्य में बड़े उद्योग मस्त है जबकि छोटे उद्योग धंधे त्रस्त हैं।
गांधी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री से आज 12 वां सवाल करते हुए कहा कि गुजरात की जनता पिछले 22 वर्षाें का जवाब मांग रही है। उन्होेंने कहा, ‘22 सालों का हिसाब गुजरात मांगे जवाब।’
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 10, 2017
छोटे-मँझले कारोबारी त्रस्त
बड़े उद्योगपति हैं मस्त
GST और नोटबंदी की दोहरी मार
सूरत-राजकोट-अलंग-अंजार
नष्ट किए गुजरात के व्यापार
क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा है कि गुजरात में बड़े उद्योगपति मस्त है और छोटे उद्योग धंधे जीएसटी और नोटबंदी की मार से त्रस्त हैं। उन्होेंने तंज कसते हुए कहा, ‘ छोटे-मँझले कारोबारी त्रस्त, बड़े उद्योगपति हैं मस्त।
जीएसटी और नोटबंदी की दोहरी मार, सूरत-राजकोट-अलंग-अंजार, नष्ट किए गुजरात के व्यापार। गांधी ने मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कहा, ‘क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?’
कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात विधानसभा चुनावों में राज्य की बदहाली के लिए भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तथा प्रधानमंत्री से स्वास्थ्य ,शिक्षा ,मंहगाई, किसानों और आदिवासियों की हाल जैसे राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं।


