Begin typing your search above and press return to search.
राहुल की भाजपा सरकार को चुनौती, कांग्रेस इन हथकंडों से डरकर दलितों और आदिवासियों की लड़ाई लड़ना बंद नहीं करेगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी को मिर्जापुर के गेस्ट हाउस में रोके जाने को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला

नई दिल्ली । कांग्रेस के त्यागपत्रित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में घोरावल नरसंहार के पीड़ितों से न मिलने देने जाने और हिरासत में लिए जाने पर भाजपा सरकार को कड़ी चुनौती देते हुए कहा है कि कांग्रेस इन हथकंडों से डरकर दलितों और आदिवासियों की लड़ाई लड़ना बंद नहीं करेगी।
गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा,
“सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को तानाशाही प्रवृति वाली यूपी सरकार ने चुनार गेस्ट हाउस में कैद करके बिना बिजली-पानी के रातभर रोके रखना लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश है । कांग्रेस इन हथकंडों से डरकर दलितों और आदिवासियों की लड़ाई लड़ना बंद नहीं करेगी।“
Next Story


