राहुल ने कश्मीर में बढ़ते आतंक के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है
नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। गांधी ने कश्मीर को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए आज ट्वीट किया “मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकवाद को बढावा मिल रहा है।
यह देश के लिए रणनीतिक स्तर पर बड़ा झटका है।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी ने देश की फिक्र किए बिना कश्मीर में राजनीतिक फायदे को महत्व दिया है।
उन्होंने लिखा, “पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ क्षणिक राजनीति लाभ अर्जित करने के लिए मोदी ने जो हाथ बढाया उससे देश को बड़ा नुकसान हुआ है।” उन्होंने पीडीपी के साथ गठबंधन करने को श्री मोदी का निजी फायदा करार दिया और कहा कि इससे देश को रणनीतिक नुकसान हुआ है तथा निर्दोष लोगों का खून बह रहा है।


