बंगाल रैली में राहुल का हमला, कहा- प्रधानमंत्री और ममता बनर्जी एक जैसे
राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुये कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं, उसी तरह ममता बनर्जी केवल वादे करती हैं

चाचल (मालदा)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुये कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं, उसी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल वादे करती हैं।
गांधी ने माल्दा में एक चुनावी रैली में कहा, “एक तरफ श्री मोदी जी झूठ बोलते हैं और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वादे करती रहती हैं लेकिन होता कुछ नहीं है।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बड़े-बड़े वादे करते हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी कुछ अधिक काम नहीं किये हैं। पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने इस देश में करीब 15 प्रभावशाली लोगों के तीन लाख करोड़ रुपये माफ कर दिये हैं।”
गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, “इतने वर्षों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या किया? ममता के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने किये वादों को कभी पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। उन्हाेंने केवल लंबे-लंबे भाषण दिये हैं। श्री मेादी के नेतृत्व वाली सरकार के नोटबंदी के निर्णय के कारण करोड़ों लेाग बेरोजगार बैठे हैं।”
उन्होंने कहा, “हर कोई पश्चिम बंगाल की स्थिति जानता है, राज्य केवल एक व्यक्ति के लिए चल रहा है। हम आगामी चुनावों में बंगाल में सरकार बनाएंगे।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया, “क्या युवाओं को रोजगार मिला है, क्या किसानों को मदद मिली है?”
उन्होंने कहा, “जैसे ही हमारी सरकार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आती है हम सिर्फ दो दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे।”


