राफेल मुद्दे पर मोदी दें सवालों के जवाब: राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि राफेल मुद्दे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उनके सवालों का जवाब देने में असफल रही हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि राफेल मुद्दे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उनके सवालों का जवाब देने में असफल रही हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए।
गांधी ने आज ट्वीट किया “रक्षा मंत्री संसद में दो घंटे तक बोली लेकिन वह मेरे द्वारा पूछे गये दो सरल सवालों का जवाब देने में असमर्थ रही हैं।”
RM spoke for 2 hrs. in Parliament, but she couldn't answer the 2 simple questions I asked her.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 5, 2019
Watch & SHARE this video. Let every Indian ask the PM & his Ministers these questions.#2SawalDoJawab pic.twitter.com/YR8zuyO6Al
इसके साथ ही गांधी ने सीतारमण के संसद में दिए गए भाषण का वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है “इस वीडियो को देखें और शेयर करे। प्रत्येक भारतीय को प्रधानमंत्री तथा उनके मंत्रियों से इन सवालों का जवाब पूछना चाहिए।”
गौरतलब है कि शुक्रवार को लोकसभा में रक्षा मंत्री ने राफेल मुद्दे पर नियम 193 के तहत दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले किए जिस पर सदन में बैठे श्री गांधी ने कड़ा एतराज जताया और आरोप लगाया कि सवालों का जवाब नहीं दिया जा रहा है।


