4 जनवरी को राहुल और ईरानी अमेठी में होंगे
अमेठी संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी और उनकी प्रतिद्वंद्वी केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी चार जनवरी को एक साथ यहां पहुंचेंगे

अमेठी। कड़ाके की ठंड में गांधी परिवार के गढ़ माने जाने वाले अमेठी संसदीय क्षेत्र में सियासी पारा उस समय बढ़ने की उम्मीद है जब कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद राहुल गांधी और उनकी प्रतिद्वंद्वी केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी चार जनवरी को एक साथ यहां पहुंचेंगे।
भाजपा सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सुश्री ईरानी चार जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आयेंगी और गौरीगंज सीएचसी में सीटी स्कैन का उद्घाटन करेंगी। इस अस्पताल में मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा दी जाएगी।
वहीं दूसरी ओर कांंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चार जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर यहां आ रहे हैं। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे ने मंगलवार को यहां बताया कि गांधी चार जनवरी से अपने निर्वाचन क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री गांधी चार जनवरी की सुबह लखनऊ पहुंचेंगे और दोपहर तक अमेठी पहुंचेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष अपनी दो दिनों की यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टिया तैयारियों में जुटी हैं। उत्तर प्रदेश की वीआईपी लोकसभा सीटों में अमेठी पर भी सभी की नजरें हैं। यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी वर्ष 2014 में गांधी के खिलाफ यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा था। पिछले 15 दिनों में स्मृति का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वह अमेठी को 77 करोड़ योजनाओं की सौगात दे चुकी हैं। उन्होंने यहां नवोदय विद्यालय में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया था।


