राहुल और कांग्रेस को देश की जनता ने गंभीरता से लेना बंद कर दिया : भाजपा
भाजपा विधायक संतोष बाफना व शिवरतन शर्मा ने राहुल गांधी के बस्तर दौरे पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी के बस्तर आने से जनता का कुछ भी भला नहीं होने वाला है
रायपुर। भाजपा विधायक संतोष बाफना व शिवरतन शर्मा ने राहुल गांधी के बस्तर दौरे पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी के बस्तर आने से जनता का कुछ भी भला नहीं होने वाला है। यह दौरा औपचारिकता मात्र है क्योंकि कुछ साल पहले राहुल गांधी ने जगदलपुर से 15 किलोमीटर दूर जमावाड़ा गांव को गोद लिया था लेकिन जमावाड़ा गांव की तरफ राहुल गांधी ने केन्द्र में दो बार सरकार रहने के बावजूद मुड़ के भी नहीं देखा जो उनकी राजनैतिक अपरिपच्ता को दिखाता है।
भाजपा विधायकों ने कहा कि नगरी क्षेत्र के दुगली ग्राम को पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् राजीव गांधी ने गोद लिया था लेकिन कई वर्षो तक मण्प्रण् व छण्गण् में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही लेकिन किसी भी तत्कालीन मुख्यमंत्री ने स्वण् राजीव गांधी के सपनों को पूरा नहीं किया और अब क्या वादा करने कांग्रेसी बस्तर जा रहें है जब उनके पहले के वादे ही अधूरे पड़े है।
भाजपा नेताद्वय ने कहा पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की विश्वनीयता खत्म हुई है और प्रदेश में भी कांग्रेस की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। राहुल गांधी ने गोद लिए गांव के व्यक्ति को विधानसभा टिकट दिया लेकिन जनता ने उसे नकार दिया। उन्होने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति विरासत में मिली है इस कारण वे राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते है और उनके दौरे से कांग्रेस पार्टी को कुछ हासिल नहीं होगा।


