कर्जदार और अनुभवहीन कंपनी को दिया राफेल ठेका : राहुल
देश का सबसे बड़ा रक्षा सौदा देने में कमाल का तरीका अपनाया

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए आज कहा कि इन विमानों का काम ऐसी कंपनी को दिया गया जो भारी कर्ज में डूबी है और जिसे रक्षा क्षेत्र में काम करने का कोई अनुभव नहीं है।
गांधी ने आज ट्वीट करके तंज कसते हुए कहा, “ देश का सबसे बड़ा रक्षा सौदा देने में कमाल का तरीका अपनाया--पहला, काम लेने वाला 45 हजार करोड़ रुपए का कर्जदार हो।
दूसरा, दूसरों का पैसा दबाकर बैठा हो और उसे देश से बाहर नहीं जाने का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया हो, तीसरा, प्रधानमंत्री उन्हें ‘भाई’ कहते हों भले ही कोई अनुभव ठेका पाने वाले क्षेत्र का नहीं हो।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें दावा किया गया है कि स्वीडन की टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिकशन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि अवैध तरीके से उसके 550 करोड़ रुपए दबाए बैठे अनिल अम्बानी तथा उनकी कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों को विदेश जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।


