शासकीय कार्यालयों में बनाए पब्लिक हेल्प डेस्क
कलेक्टर ने पब्लिक हेल्प डेस्क के लिए एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देष दिए, उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्प डेस्क में आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए

बालोद । कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने शासकीय कार्यालयों में आम नागरिकों की सहूलियत के लिए पब्लिक हेल्प डेस्क बनाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्प डेस्क के माध्यम से आम नागरिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए मार्गदर्षन प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर श्रीमती कौशल संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देषित कर रही थी। उन्होंने नगरीय निकायों, जनपद कार्यालयों, तहसील कार्यालय, चिकित्सालय, खाद्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास सहित प्रमुख विभागों में जल्द ही पब्लिक हेल्प डेस्क बनाने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने पब्लिक हेल्प डेस्क के लिए एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्प डेस्क में आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय में निवास करें और अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने जिले के प्रत्येक गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य स्वीकृत करने के निर्देष दिए। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से स्वीकृत कार्य और कार्यरत मजदूरों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को पात्र परिवारों का राषन कार्ड बनाने के निर्देष दिए। उन्होंने पेंशन योजना के हितग्राहियों की जानकारी ली और दिसम्बर माह तक का पेंषन भुगतान अविलम्ब करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा, वनमण्डल अधिकारी पैकरा, संयुक्त कलेक्टर बी.एल.गजपाल सहित समस्त एस.डी.एम. और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


