Begin typing your search above and press return to search.
एनसी के सरकार में आते ही पीएसए हटेगा : उमर
नेशनल काॅन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी सरकार आयी तो कुछ दिन के भीतर ही जन सुरक्षा कानून (पीएसए) को हटा दिया जाएगा

बांदीपोरा। नेशनल काॅन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी सरकार आयी तो कुछ दिन के भीतर ही जन सुरक्षा कानून (पीएसए) को हटा दिया जाएगा।
श्री अब्दुल्ला ने कहा, “मैंने पीएसए को राज्य से हटाने का काम किया है। पहले भी हमारी सरकार के समय इस कानून को नरम किया गया था। मैं आश्वस्त करता हूं कि सत्ता में आने के कुछ दिन में ही पीएसए हटा दिया जायेगा।”
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीडीपी की तरह नहीं है जिसने कार्य बल को भंग करने का दावा किया लेकिन सत्ता में आने पर उसमें केवल थोड़ा फेर-बदल किया। एनसी ऐसा नहीं करेगी। उसके एक बार सत्ता में आने के बाद पीएसए इतिहास की बात बन जायेगा। उन्होंने लोकसभा चुनावों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका सीधा असर राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने पर भी पड़ेगा।
Next Story


