सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं : आरसीपी सिंह
जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद आर. सी. पी. सिंह ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार के जन उपयोगी योजनाओं का लाभ समाज के निचले पायदान के लोगों तक पहुंचा

भागलपुर। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद आर. सी. पी. सिंह ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार के जन उपयोगी योजनाओं का लाभ समाज के निचले पायदान के लोगों तक पहुंचाएं।
श्री सिंह ने यहां जिला जदयू दलित एवं महादलित सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि जदयू कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कमांडर हैं और उनके समस्त कार्यक्रम और योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचायें। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की छोटी छोटी योजनाएं जैसे वृद्धा एवं विधवा पेंशन पेंशन, इंदिरा आवास और पशुधन से वंचित लाभुकों को इससे जोड़ने का काम करें।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि देश में तीन तरह से आरक्षण की व्यवस्था हुई है। सबसे पहले बाबू साहू ने आरक्षण की वकालत की थी। इसके बाद बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने आरक्षण को लागू करवाया और इसके बाद श्री नीतीश कुमार ने बिहार में त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के चुनाव और नौकरियों में दलितों, महादलितों और अतिपिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया है।
श्री सिंह ने कहा कि इस आरक्षण से प्रदेश के दलित और महादलितों को उनका वाजिब हक मिल रहा है।कई वर्षों से वंचित लोगों की आर्थिक, सामाजिक स्थितियों में काफी सुधार हुआ है। आज बिहार की नीतीश सरकार द्वारा दलित एवं महादलित परिवारों के कल्याण के लिए कुल 29 योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उन वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण उधमी योजना काफी लाभदायक साबित हो रही है। इसके तहत उनलोगों को दस लाख रुपये का ऋण दिया जा रहा है और इसमें पांच लाख रुपए सरकारी अनुदान की राशि है तथा शेष पांच लाख रुपये कई किसतों मे भुगतान करना है।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इनके अलावा हाल ही में मुख्यमंत्री पंचायत वाहन योजना शुरू की गई है। इसके तहत हर पंचायत से चयनित लाभुकों को वाहन खरीदने के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। सम्मेलन को जदयू की सासंद कहकशां प्रवीण, प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता, विधायक मनीष कुमार और सुबोध राय ने भी संबोधित किया।


