Begin typing your search above and press return to search.
प्रियंका गांधी ने सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बाद विभिन्न क्षेत्रों में पनपे रोजगार संकट को लेकर आज सरकार की चुप्पी पर निशाना साधा

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बाद विभिन्न क्षेत्रों में पनपे रोजगार संकट को लेकर आज सरकार की चुप्पी पर निशाना साधा।
गांधी ने ट्वीट किया, "सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है। कम्पनियों का काम चौपट है। लोगों को काम से निकाला जा रहा है, भाजपा सरकार मौन है। आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है?"
सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है।कम्पनियों का काम चौपट है। लोगों को काम से निकाला जा रहा है, भाजपा सरकार मौन है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 19, 2019
आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है? pic.twitter.com/BfbEuMIAXV
प्रियंका गांधी ने इसके साथ मंदी के कारण कई उद्योगों में की गई छंटनी और कंपनियों में काम बंद होने से संबंधित कुछ समाचार रिपोर्ट्स को भी शेयर किया है।
Next Story


