प्रधानमंत्री ने दुनिया को योग के महत्व से अवगत कराने का प्रयास किया : नाईक
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को योग के महत्व से अवगत कराने का सफल प्रयास किया

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को योग के महत्व से अवगत कराने का सफल प्रयास किया और इसी का नतीजा है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जा रहा है।
वाराणसी में सुरगंगा संगीत महोत्सव समापन समारोह के अवसर पर कल वाराणसी में श्री नाईक ने कहा कि श्री मोदी ने योग के महत्व दुनियां को समझाने में सफलता हासिल की। उनके प्रसास से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है।
यूनोस्को द्वारा वाराणसी नगर निगम एवं सामाजिक संस्था ‘पहल’ के सहयोग से लगभग डेढ माह से चल रहे इस माहोत्सव में जाने-माने कलाकारों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार शामिल हुए हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री नाईक की मौजूदगी में पार्श्व गायक विनोद राठौर ने अपने सुरीले गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंज किया। श्री नाईक ने काशी के इस अनूठे संगीत महोत्सव को दुनियां में देश का गौरव बढ़ाने वाला बताते हुए कहा कि कहा कि यूनेस्को ने वाराणसी को “सिटी ऑफ म्यूजिक” का सम्मान देकर खुद अपना का सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि काशी कला, साहित्य एवं संगीत का अनूठा संगम है, जिसका की महत्ता को पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने संगीत की महत्ता बताते हुए कहा कि यह एक ऐसी विधा है, जिसमें भेदभाव नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि संगीत के लिए किसी भाषा की आवश्यक्ता नहीं होती। स्वर के माध्यम से ही यह हृदय के तार से जुड़ जाती हैं।
समारोह में जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, नगर आयुक्त श्रीहरिप्रताप शाही के अलावा विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रमुख सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


