प्रधानमंत्री मोदी ने लंदन आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लंदन में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की रविवार को निंदा की। इन हमलों में छह लोगों की मौत हो गई है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लंदन में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की रविवार को निंदा की। इन हमलों में छह लोगों की मौत हो गई है।
मोदी ने चार देशों के छह दिवसीय यूरोप दौरे के बाद दिल्ली पहुंचने पर ट्वीट कर कहा, "लंदन में हुए हमले हैरान करने हैं। हम इसकी निंदा करते हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार वालों के साथ हैं और हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।"
Attacks in London are shocking & anguishing. We condemn them. My thoughts are with families of the deceased & prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2017
लंदन में दो अलग-अलग जगह हुए हमलों में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 30 घायल हो गए हैं।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस सहायक आयुक्त मार्क रॉउले ने बताया कि लंदन ब्रिज पर एक वैन ने लोगों को कुचल दिया। वैन लंदन ब्रिज स्टेशन की ओर जा रही थी।
इसके बाद वैन बोर बाजार पहुंची, जहां तीन हमलावर वैन से उतरे और उन्होंने रेस्तरां में लोगों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया, घायल हुए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी है।
घटना का पता चलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंचा और महज आठ मिनट के भीतर ही तीनों हमलावरों को मार गिराया गया।
ब्रिटेन में मार्च के बाद यह तीसरा आतंकवादी हमला है।


