राष्ट्रपति कोविंद ,पीएम मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही

नई दिल्ली । देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट जाकर राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा,शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया — राष्ट्रपति कोविन्द
शहीद दिवस पर हम महात्मा गांधी और उन अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 30, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया ।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।
पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2019
Remembering Bapu on his Punya Tithi. We reiterate our commitment to follow the path shown by him and abide by the values he stood for.
इनसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी महात्मा गांधी को राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।' उन्होंने महात्मा गांधी के एक प्रसिद्ध कथन को उद्धृत करते हुए कहा, 'एक समाज की महानता और प्रगति का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां कमजोर और असुरक्षित सदस्यों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है- महात्मा
"एक समाज की महानता और प्रगति इस बात से लगायी जा सकती है कि वहां कमजोर और असुरक्षित सदस्यों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2019
- महात्मा गांधी
बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।#MahatmaGandhi pic.twitter.com/SfNxBASSkJ


