राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लंदन हमले की निंदा की
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लंदन में हुए हमले की निन्दा की है
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लंदन में हुए हमले की निन्दा की है।
राष्ट्रपति भवन से जारी ट्वीट में श्री मुखर्जी ने कहा ,“ मैं लंदन में हुए हमले की कड़ी निन्दा करता हूं और इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” श्री मोदी ने हमले को दुखद और शर्मनाक बताते हुये कहा,“ हम इस हमले की कड़ी निन्दा करते हैं। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।”
श्रीमती गांधी ने भी हमले की निन्दा की है। उन्होंने हमले में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
लंदन में कल रात एक ब्रिज पर हुए हमले में छह लोगों की मौत हो गयी तथा तीनों संदिग्ध हमलावर मारे गये।


