वोट चोरी वैसे ही हुई, जैसी राहुल ने बताई, बीबीसी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कर्नाटक के आलंद में ‘वोट चोरी’ के सबूत देश के सामने रखे थे

राहुल गांधी के वोट चोरी के दावे का बीबीसी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नई दिल्ली : कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कर्नाटक के आलंद में ‘वोट चोरी’ के सबूत देश के सामने रखे थे। अब BBC की पड़ताल में इस बात की पुष्टि हो गई है कि आलंद में बिल्कुल वही हुआ, जिसके बारे में राहुल गांधी जी ने बताया था। बीबीसी की रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस ने बताया कि
• आलंद विधानसभा क्षेत्र में कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए फ़ॉर्म 7 भरे गए
• इनमें जिन लोगों के नाम से वोटर डिलीट करने के आवेदन किए गए, उन्हें ख़ुद भी इस बारे में जानकारी नहीं थी
• यही नहीं, फ़ॉर्म 7 में दिए गए मोबाइल नंबर भी कर्नाटक के नहीं थे
राहुल गांधी ने यह भी बताया था कि आलंद में सॉफ्टवेयर और कॉल सेंटर की मदद से लोगों के वोट काटे गए हैं।
लेकिन चुनाव आयोग, इस मामले में कर्नाटक CID को - डेस्टिनेशन आईपी एड्रेस और OTP ट्रेल्स - जैसी कई अहम जानकारी नहीं सौंप रहा है, जिससे पता चल सके कि आख़िर ये फर्जीवाड़ा किसने और कहां से किया?
कांग्रेस ने सवाल किया कि- चुनाव आयोग और ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा क्यों कर रहे हैं?
ये सीधे तौर पर देश के लोकतंत्र और संविधान पर हमला है।


