Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा - "वोट चुराने" के लिए दोनों की मिलीभगत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर हमला बोला है और कहा है कि बिहार में "वोट चुराने" के लिए दोनो मिलीभगत कर रहे हैं

राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा - वोट चुराने के लिए दोनों की मिलीभगत
X

भाजपा और चुनाव आयोग के बीच बिहार में "वोट चुराने" के लिए मिलीभगत : राहुल गांधी

नवादा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर हमला बोला है और कहा है कि बिहार में "वोट चुराने" के लिए दोनो मिलीभगत कर रहे हैं।

राहुल गांधी"वोटर अधिकार यात्रा" का नेतृत्व करते हुए तीसरे दिन नवादा पहुँचे जहाँ उन्होंने भगत सिंह चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया और भाजपा तथा चुनाव आयोग के उपर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि वे दोनो लाखों नागरिकों को उनके मताधिकार से वंचित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि "बिहार में, लाखों लोग जिनके नाम पहले मतदाता सूची में थे, अब खुद का नाम गायब पा रहेहैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयुक्त मतदान का अधिकार छीनने की साजिश रच रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं सहित विपक्ष यह सुनिश्चित करेगा कि "बिहार का एक भी वोट चोरी न हो।" उन्होंने भाजपा पर महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में पहले भी "चुनावों में चोरी" करने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार में भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में हेराफेरी के ज़रिए इसी तरह की कोशिश चल रही है।

इस सभा मे एक स्थानीय किसान, सुबोध कुमार ने सार्वजनिक रूप से कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान करने और पोलिंग एजेंट के रूप में काम करने के बावजूद उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था।

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद एक करोड़ नए मतदाता रहस्यमय तरीके से मतदाता सूची में दिखाई दिए। इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव जीता था, लेकिन इन नए नामों के जुड़ने के बाद भाजपा ने राज्य चुनावों में भारी जीत हासिल की। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने नए मतदाताओं का विवरण देने से इनकार कर दिया और बदले हुए कानून के नाम पर इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मताधिकार से वंचित करना आर्थिक शोषण से जुड़ा है। सबसे पहले वोटर कार्ड खत्म किया जाएगा, उसके बाद राशन कार्ड और फिर ज़मीन अडानी और अंबानी को सौंप दी जाएगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह देश दो-तीन अरबपतियों का नहीं, बल्कि किसानों, मज़दूरों, छोटे व्यापारियों और युवाओं का है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सरकारी जी नीतियों की आलोचना की और कहा हर बड़ा फ़ैसला, चाहे वह जीएसटी हो, नोटबंदी हो या कोई भी विवादास्पद क़ानून, अरबपतियों के पक्ष में लिया गया, जबकि आम नागरिक परेशान होते रहे। उन्होंने कहा कि ग़रीब लोग दिन-रात मेहनत करके देश के लिए धन कमाते हैं, फिर भी सरकार उन्हें रोज़गार नहीं दे पाती।

राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा बिहार में बदलाव लाने के लिए शुरू की गई है और संविधान की रक्षा तिरंगे और बच्चों के भविष्य के लिए ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान और बच्चों का भविष्य लोकतंत्र और संविधान से ही सुरक्षित रहेगा और वे वोट की चोरी से इसे कभी छीनने नही देंगे।

इंडिया ब्लॉक की मतदाता अधिकार यात्रा आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गई। इससे पहले सोमवार को गया में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य लोगों के साथ वज़ीरगंज गए, जहाँ उन्होंने रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह उनके गठबंधन का काफिला नवादा के लिए रवाना हुआ था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it