'मेरी जान को ख़तरा, मुझे दो नेताओं ने दी थी धमकी', राहुल गांधी ने पुणे कोर्ट में किया खुलासा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जान पर खतरा मंडरा रहा है। ये बात खुद राहुल गांधी ने कोर्ट से कही है। राहुल का कहना है कि विनायक सावरकर से जुड़े मानहानि मामले में मेरी जान को खतरा है। मुझे दो नेताओं ने धमकी दी थी। बता दें वीर सावरकर मामले में दिए गए बयान को लेकर राहुल को लगातार धमकी मिल रही है

- मेरी जान को खतरा - पुणे कोर्ट से बोले राहुल गांधी
- मुझे दो नेताओं ने दी थी धमकी- राहुल
- सावरकर मामले में दिए गए बयान पर मिल रही है धमकी
महाराष्ट्र : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जान पर खतरा मंडरा रहा है। ये बात खुद राहुल गांधी ने कोर्ट से कही है। राहुल का कहना है कि विनायक सावरकर से जुड़े मानहानि मामले में मेरी जान को खतरा है। मुझे दो नेताओं ने धमकी दी थी। बता दें वीर सावरकर मामले में दिए गए बयान को लेकर राहुल को लगातार धमकी मिल रही है।
राहुल के वकील मिलिंद पवार ने भी दावा किया कि राहुल गांधी को खुले तौर पर धमकी मिल रही है और उनकी जान को खतरा है।
वकील ने कोर्ट में बताया कि बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल को आतंकवादी कहा है, जबकि एक और बीजेपी नेता तरविंदर मारवाह ने खुले तौर पर राहुल को धमकी देते हुए कहा था कि अगर राहुल ने अपना व्यवहार नहीं सुधारा, तो उनका हाल भी उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा हो सकता है। मामले में शिकायत करते हुए राहुल के वकील और कांग्रेस ने सावरकर मामले के शिकायतकर्ता सत्याकी सावरकर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। वकील के मुताबिक, शिकायतकर्ता का सावरकर और गोडसे परिवार से करीबी पारिवारिक संबंध है और उनकी पृष्ठभूमि हिंसक रही है।
कांग्रेस ने आशंका जताई है कि मौजूदा राजनीतिक माहौल में शिकायतकर्ता अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर न सिर्फ अदालत के फैसले को प्रभावित कर सकते हैं बल्कि राहुल गांधी को भी निशाना बना सकते हैं..यानी अब ये मामला अब सिर्फ मानहानि के मुकदमे तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि राहुल गांधी की सुरक्षा और राजनीतिक बदले की भावना जैसे गंभीर आरोपों के साथ एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है।
सवाल उठ रहे हैं कि बीजेपी में राहुल गांधी को लेकर इतनी नफरत भर गई है कि अब राहुल को अपना जान की परवाह सताने लगी है..इसे लेकर कहीं न कहीं ये माना जा रहा है कि राहुल गांधी जिस तरह लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसे लेकर सरकार राहुल गांधी को लेकर काफी तिलमिलाई हुई है।


